मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव के पास मड़िहान ब्रांच की नहर में अनियंत्रित बाइक सवार गिर गया। इससे बाइक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने नहर से निकाल कर दोनों को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। लालगंज थाना क्षेत्र के बसेड़ा दुबार गांव निवासी 22 आशीष कोल अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से रिस्तेदारी में जा रहा था। उसके साथ मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई निवासी 21 वर्षीय राजकुमार भी रहे। आशीष कोल राजकुमार को छोड़ने उसके घर जा रहा था। जब दोनों पटेहरा कला गांव के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर मड़िहान ब्रांच में दस फीट नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को नहर से निकाल कर पटे...