रुडकी, मई 3 -- रुड़की हरिद्वार हाईवे पर शनिवार को बडेढ़ी राजपुताना के पास तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकरा गया। बाइक इतनी तेज थी कि हादसे के दौरान चालक बहुत दूर जाकर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बहादराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक रैश ड्राइविंग करते हुए बहादराबाद की तरफ से आ रहा था। इसी वक्त यह हादसा हुआ। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि अभीतक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...