देवघर, मार्च 2 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका सड़क के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में शनिवार दोपहर अनियंत्रित बाइक चालक सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही 100 डायल पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व सदर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके पास मौजूद मोबाइल लॉक होने के कारण परिवारवालों से सपंर्क नहीं किया जा सका। शाम पांच बजे एक मित्र का फोन आने पर उसकी पहचान बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना अन्तर्गत बंधा गांव निवासी बबलू सोरेन के रुप में की गयी। उसके बाद मामले की जानकारी परिवारवालों को दे दी गई। खबर लिखे जाने तक परिवारजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे। मोहनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बाइक चालक...