जामताड़ा, सितम्बर 5 -- करमाटांड़। रिंगो चिंगो गांव निवासी प्रदीप मंडल शुक्रवार को अनियंत्रित होकर अपनी हीरो स्प्लेंडर (संख्या JH 21 एल 9951) के साथ सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बावजूद घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से प्रदीप मंडल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन वहां तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मिकी मांझी अनुपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को जामताड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...