गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की अमित विहार कालोनी में रहने वाले युवक की बाइक गुरुवार दोपहर बेहटा नहर रोड पर अनियंत्रित होकर खंभे से भीड़ गई। परिजन ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। अमित विहार निवासी संतोष निजी कंपनी में सेल्समैन का कार्य करते है। उनके भाई धर्मेंद्र ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे भाई संतोष कार्य के चलते बेहटा नहर रोड पर जा रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे लगे खंभे से जा टकराई। जिसपर भाई घायल होकर रोड पर गिर पड़े। उनके मुंह पर चोट आई हैं। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को नाई पूरा स्थित 50 शैया वाले संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायल को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्स...