सीतापुर, दिसम्बर 23 -- अटरिया, संवाददाता। लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर मंगलवार शाम को जयपालपुर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में दो ममेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, एक दोस्त घायल हो गया। हादसे के समय एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक ने बस दौड़ा दी। घटना स्थल से 40 किमी दूर टोल टैक्स पर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अटरिया के लहूरीवान निवासी अमित अवस्थी (18) बाराबंकी के घुंघटेर बजगहनी निवासी ममेरे भाई राहुल शुक्ला (18) व गांव के ही दोस्त तनिष गुप्ता के साथ मंगलवार शाम को बाइक से लखनऊ से सीतापुर आ रहे थे। बाइक अमित अवस्थी चला रहा था। वह लखनऊ- सीतापुर हाइवे पर अटरिया जयपालुपर के पास पहुं...