देवघर, नवम्बर 10 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ चितरा भाया बीरमाटी सड़क पर मेटरीया गांव के समीप एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मिक्चर मशीन लेकर ढलाई करने वाले मजदूरों को लेने पिकअप वैन मेट्रिया आदिवासी टोला पहुंची थी, परन्तु किसी कारण से वहां के मजदूरों ने जाने से मना कर दिया। जिसके बाद पिकअप वैन वापस चितरा की तरफ जा रही थी। उसी दौरान पिकअप वैन अनियंत्रित होकर लगभग 6 फिट गढ्ढे में पलट गई। पिकअप चालक ने पिकअप से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा लिया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। जिससे घुमावदार मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई। वहीं सामने दुकान में बैठे लोगों ने कहा कि अगर अनियंत्रित पिकअप थोड़ी दूर और आगे जाती तो दुकान से टकरा जाती और बड़ी घटना घट...