सोनभद्र, सितम्बर 9 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला बस स्टैंड के पास सोमवार की रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। पिकअप छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से खीरा लादकर गोरखपुर जा रही थी। पिकअप मालिक व चालक संजय पुत्र बिहारी निवासी ग्राम करकछी वभनी सोनभद्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से खीरा लादकर वह गोरखपुर मंडी जा रहा था। सोमवार की देर रात डाला बस स्टैंड के पहले वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर बने अवरोधक के पास पहले से खड़ी ट्रकों और ओवरट्रेक कर रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक मारते ही टायर ब्लास्ट हो गया। इससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। वाहन में लदा खीरा इधर उधर बिखर गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दूसरे वाहन से बचा हुआ खीरा गोरखपुर मंडी भेज दिया गया। ...