संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद में हाईवे पर शहर के निकट एक पिकप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। चालक को हल्की चोटें आई हैं। कोई हताहत नहीं है। थाना कोतवाली खलीलाबाद के उप निरीक्षक राम वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे खलीलाबाद से बस्ती की तरफ एक पिकअप जा रही थी। चालक आसू पुत्र फिरोज निवासी गोलागोकर्णनाथ जनपद खीरी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। चालक को हल्की-फुल्की चोट आई हैं। उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...