समस्तीपुर, अगस्त 3 -- विद्यापतिनगर। थाना के राजा चौक- मदुदाबाद पथ के फरसा चौक के निकट शुक्रवार की शाम अनियंत्रित पानी लदा ऑटो ने चाय दुकान के सामने खड़े तीन लोगो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गया। घटना स्थल पर ठोकर के बाद चीख पुकार शुरू हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए विद्यापतिनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां वे सभी ख़तरे से बाहर बताया गया। ज़ख़्मी की पहचान बाजीदपुर गांव के ही विनोद दुबे, रामा महतो और नन्हकू सदा बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर चालक को क़ब्ज़े में ले लिया है। बताया गया है कि घर घर पीने का पानी पहुंचाने वाले पानी लदा ऑटो तेज गति से बमौरा की ओर जा रहा था तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और चाय दुकान पर खड़े लोगो को ठोकर मारते हुए पलट गया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया की अभी तक एफ़आइआर द...