रुडकी, मई 28 -- अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का एमवी एक्ट में चालान कर दिया है। मंगलवार की देर रात को टीआई राजेंद्र नाथ गंगनहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक वाहन चालक अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने अपने वाहन को दौड़ा दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशु निवासी दक्षिणी पुरी न्यू अंबेडकर नगर दिल्ली बताया है। पुलिस ने आरोपी का एमवी एक्ट में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...