वाराणसी, नवम्बर 26 -- मिर्जामुराद, संवाद। क्षेत्र के गौर गांव के बंगला चट्टी स्थित नेशनल हाइवे पर बुधवार तड़के एक गोभी लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। श्याम कुमार (45 वर्ष) डीसीएम पर गोभी लादकर कानपुर से बिहार के कोचस जा रहे थे। जैसे ही वाहन बंगला चट्टी के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में डीसीएम चालक श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मिर्जामुराद पुलिस ने घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दुर्घटना के बाद बिखरे गोभी कुछ राहगीर उठा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...