सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की शाम एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। डीसीएम चालक इमरान पुत्र मोहम्मद अहसान ने बताया कि वह दिल्ली से पेंट लादकर उड़ीसा जा रहा था। जैसे ही मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर पहुंचा, इसी दौरान वाहन का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे मेरा भाई खलासी को मामूली चोट आई है। सूचना पर गुरमा चौकी प्रभारी धर्म नारायण भार्गव मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने मे जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...