प्रयागराज, नवम्बर 11 -- झूंसी। क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रात नौ बजे के बाद अनियंत्रित गति से चलने वाले मिट्टी लदे डंपर राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं। विरोध करने पर ये माफिया मारपीट और गुंडागर्दी पर उतर आते हैं। सोमवार रात झूंसी के नारायण दास पुरवा में चंदन भारतीय अपनी सर्विस स्टेशन के बाहर बैठे थे तभी एक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर गुजरा जिससे कई लोग बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों ने डंपर ड्राइवर को रोककर मालिक को बुलाया गया तो दो लग्जरी गाड़ियों में पहुंचे खनन माफियाओं ने लोगों को दौड़ा लिया। आरोप है कि उन्होंने चंदन भारतीय को जातिसूचक गालियां दीं और सर्विस स्टेशन के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी क्षेत्र का दबंग है और पहले भी जेल जा चुका है। पीड़ित ने इस संबंध में झूंसी पुलिस से लिखित शिकायत क...