उन्नाव, दिसम्बर 5 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बरौंकी गांव निवासी रामशंकर अपनी पत्नी बीनू को दवा दिलाने के लिए मियागंज अस्पताल जा रहा था। कुलहा अटौरा और मुशीराबाद गांव के बीच अचानक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में कट मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दंपति को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश जताया और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...