सोनभद्र, सितम्बर 13 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेमना गांव के समीप शनिवार की सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक और खलासी ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेलर बीजपुर की तरफ से चंदौली जा रहा था। ट्रेलर पलटने से नमामि गंगे का एलटी तार व पोल टूट गया। बीजपुर की तरफ से एक ट्रेलर शनिवार की सुबह चंदौली जा रहा था। ट्रेलर जैसे ही थाना क्षेत्र के नेमना गांव के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर अनियंत्रित होने पर चालक और खलासी वाहन से कूद गए। इससे उन्हें खरोंच तक नहीं आई। इस घटना में नमामि गंगे के लिए जाने वाली एलटी लाइन का तार और खंभा टूट गया। बता दें कि बीजपुर- रेणुकूट मुख्य मार्ग बीजपुर से बकरिहवा तक करीब 25 किलोमीटर का सड़क वर्तमान में जगह -जगह गड्ढों में तब्दील होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो र...