रायबरेली, दिसम्बर 13 -- रायबरेली। शिवगढ़ बछरावां मार्ग स्थित नरबिला पुल पर बीती रात हैदरगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री वॉल तोड़ता हुआ लटक गया l हादसे में ट्रक के सभी पहिए चेचिस से टूट गए और ट्रक का निचला हिस्सा खंड-खंड हो गया l ट्रक जाकर पुल के अंतिम छोर पर नीचे की ओर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बच गए l सूचना पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी व हाइड्रा की मदद से ट्रक को किनारे करवाया l शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्य विनय ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है l ट्रक को किनारे करवा दिया गया है और यातायात को सुचारू रूप बहाल करवा दिया गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...