बदायूं, फरवरी 22 -- मथुरा-बरेली मुख्य मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने कछला चौराहे पर शुक्रवार सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। ट्रक रेता लेकर लालकुआं से कासगंज की ओर जा रहा था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानदार कुंवरपाल ने बताया कि वह पास की दुकान में सो रहे थे। अचानक तेज धमाके से घबरा गए, उन्हें लगा कि कोई वाहन उनकी दुकान से टकराया है। ट्रक के ऊपर से 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन भी गुजर रही थी, लेकिन दुर्घटना के समय बिजली न होने से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...