सोनभद्र, दिसम्बर 16 -- सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में मंगलवार दोपहर परचून लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक 50 वर्षीय सुमित निवासी इटावा को हल्की चोटें आई हैं। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ट्रक चालक सुमित ने बताया कि वह लुधियाना से उड़ीसा की ओर परचून का सामान लेकर जा रहा था। मारकुंडी घाटी उतरते समय तीसरे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...