देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगडीहा गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना सुबह के समय उस वक्त हुई जब ट्रक पाकुड़ से गिट्टी लादकर देवघर की ओर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ट्रक सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...