सोनभद्र, जुलाई 31 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में गुरुवार की सुबह पहले मोड़ पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी को खरोंच तक नहीं आई। ट्रक हरिद्वार से साबुन लादकर दुद्धी आ रहा था। हरिद्वार से एक ट्रक साबुन लादकर दुद्धी के लिए आ रहा था। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे ट्रक जैसे ही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी में पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया। संयोग अच्छा था कि चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक को गड्ढे से निकलवाने के प्रयास में जुट गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...