गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लच्छीबागी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटी कर गया। इससे ड्राइवर और खलासी घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को अपने साथ अस्पताल ले गई। बगोदर ट्रामा सेंटर में दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। ट्रक पर बोरी में बंद धान लदा हुआ था। वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ हीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि बरही से बगोदर की ओर जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर जीटी रोड के डिवाइडर पर चढ़कर और बिजली पोल को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलटी कर गया। इससे एक लेन पर वाहनों का परिचालन भी बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची एवं घटना का जायजा भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...