पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। गुलाबबाग गुंडा चौक एनएच 31 सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक दो युवक को कुचल दिया। इलाज के दौरान जीएमसीएच में एक युवक की मौत हो गयी। दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान चंदन नगर, गुलाबबाग थाना क्षेत्र निवासी रमेश भगत पिता श्रीराम भगत के रूप में हुई है। मौके पर गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने एनएच 31 सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहा। बताया जा रहा है कि मृतक सड़क पार कर रहा था इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलावस्था उसे जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझा...