फतेहपुर, मई 23 -- थरियांव। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के हसवा ओवरब्रिज के पास एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें चालक खलासी हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। कौशांबी के सिराथू थाना के राघोपुर शमशाबाद निवासी राहुल यादव ट्रक चालक है। गुरुवार सुबह खलासी अमर पटेल के साथ ट्रक लेकर कानपुर से प्रयागराज के लिए जा रहा था। सुबह साढ़े सात बजे के करीब जैसे ही हसवा ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के ऊपर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे चालक और खलासी को गंभीर चोटे आ गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी आलोक कुमा...