चंदौली, अप्रैल 22 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के समीप बीते रविवार की देर रात ढाई बजे ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि घायल चालक को पीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने किया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में खलबली मच गई। आनन- फानन में परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। थाना क्षेत्र के करनौल गांव निवासी चालक दरोगा राम गांव के ही गोपाल सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। चालक बीते रविवार की देर रात सेमरा गांव से टैक्टर लेकर घर जा रहा था तभी शहाबगंज कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों ने घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे...