गौरीगंज, नवम्बर 27 -- अमेठी। गौरीगंज से सवारी लेकर अमेठी आ रहा एक टेंपो ताला के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे टेंपो पर बैठी आठ सवारियों को चोट आई हैं। जिसमें से दो का इलाज सीएचसी अमेठी तथा शेष का इलाज जिला अस्पताल में हुआ। गुरुवार की शाम गौरीगंज से एक टेंपो सवारी लेकर अमेठी जा रहा था। ताला के पास वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। घटना होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। उस पर सवार एक वृद्ध, बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी का इलाज अस्पताल में हुआ। वहीं लोगों ने टेंपो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ रवि सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...