चतरा, दिसम्बर 2 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया मुख्यालय से सटे बानासाड़ी गांव में सोमवार की रात एक अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक(जेएच 02 ए एक्स 8013) ने चाहरदीवारी और गैरेज को तोड़ते हुए सड़क में पलट गया। घटना में चालक बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने चालक संतोष गोप बिजुपाड़ा को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। उक्त घर व चाहरदीवारी सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वर राम व उनके भतीजा बजरंगी राम का है।इस घटना में शिक्षक के मुख्य दरवाजा का गेट टूट गया, आंगन में खड़े दो बाइक व एक कार समेत अन्य समान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। वही बजरंगी राम के चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त होने के साथ दो ट्रैक्टर ईट टूटकर बर्बाद हो गया। घटना में दोनों का लगभग डेढ़ लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर वाहन मालिक पहुंचा और घर के मालिक से मुलाकात किया। इसके बाद पूर्व मुखिया करम साहू की उ...