गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता ने गाड़ी चला रहे बेटे के दोस्त पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इंदिरापुरम निवासी मनदीप गौतम का कहना है कि बीते आठ दिसंबर की तड़के करीब साढ़े चार बजे उनका 23 वर्षीय बेटा कौटिल्य गौतम इंदिरापुरम की एसपीएस सोसाइटी में रहने वाले अपने दोस्त लक्ष्य मेहरा के साथ स्कॉर्पियो कार से घर लौट रहा था। कार को लक्ष्य मेहरा चला रहा था। वेव सिटी थानाक्षेत्र में शाहपुर बम्हैटा गांव के सामने पहुंचने पर लक्ष्य ने गाड़ी को अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया। मनदीप गौतम के मुताबिक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में आगे क...