गिरडीह, फरवरी 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के सेवाटांड़ के समीप सोमवार देर शाम अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खेत में पलट गयी। जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रही सेवाटांड़ निवासी चंद्रदेव महतो की पत्नी किरण देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना में कार में सवार किसी को चोट नहीं आई। बताया जाता है कि हजारीबाग से कार में सवार होकर कुछ लोग चेगड़ो जा रहे थे। इस दौरान सेवाटांड़ के पास घुमावदार व संकरी सड़क होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...