गोरखपुर, मई 11 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर-सिहोरवा मार्ग पर स्थित शेरपुर चमराह फोरलेन अंडरपास के करीब एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार पोल तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई। कार सवार तीनों लोगों को हल्की चोटे आई हैं। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के मोहरीपुर-सिहोरवा मार्ग पर स्थित शेरपुर चमराह फोरलेन अंडरपास के पश्चिम तरफ गोरखपुर की तरफ से सिहोरवा की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। टक्कर से पोल टूट गया। उस पर लगा ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर गया। हादसे में तीन लोग चोटिल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...