बलरामपुर, मई 30 -- हादसा उतरौला, संवाददाता। उतरौला-मनकापुर मार्ग पर गुरुवार रात निराश्रित मवेशी को बचाने के चक्कर में एक कार पकड़ी पुल से टकराकर छतिग्रस्त हो गई। कार में सवार ग्राम बरमभारी निवासी 21 वर्षीय युवक महताब अली पुत्र अशफाक अहमद व इसरार अहमद पुत्र शाहबान अली को गंभीर चोटें आई हैं। महताब का इलाज गोंडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इसरार को उतरौला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक महताब अली ने बताया गुरुवार को उनके भतीजे की शादी थी। समारोह खत्म होने के बाद रिश्तेदारों के लिए जा रहे थे। उसी दौरान उनकी कार के आगे निराश्रित मवेशी आने से कार अनियंत्रित होकर पुल के पटरी से टकरा गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...