आगरा, नवम्बर 27 -- कस्बा के अलीगंज मार्ग पर बाईपास तिराहा के निकट बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल टूटकर धराशायी हो गया। गनीमत रही कि कार सवारों को गंभीर चोट नहीं आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही देर रात में ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का निरीक्षण किया। गुरुवार दोपहर एक बजे अवर अभियंता नीरज गौड़ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पोल से एक खेत में लगे सबमर्सिबल की आपूर्ति बाधित हुई है। कार की टक्कर से पोल टूट गया था, उसी स्थान पर विभाग ने तत्काल नया पोल लगा दिया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। क्षतिग्रस्त कार पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

हिं...