मिर्जापुर, जनवरी 25 -- राजगढ़,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के सेमरा बरहों गांव के पास शनिवार की रात में अनियंत्रित कार पलटने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर की शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के खटखरिया गांव निवासी कार मालिक को शनिवार की रात कार चालक उनके दूसरे घर तिलैया गांव छोड़ने के बाद कार लेकर वापस अपने घर जा रहा था। रास्ते में सेमरा पुल के पास कार खड़ी कर एक दुकान पर कुछ खाने लगा। कार खड़ी करने के बाद चालक चाबी निकालना भूल गया। पास में खटखरिया गांव निवासी 18 वर्षीय सतीश गोमती में पान की दुकान थी। सतीश कार में चाबी लगी देख सतीश पान की दुकान से उतरा और कार में बैठकर कार को स्टार्ट कर दिया। दुकान में चाय पी रहा चालक जब तक उसे रोकता,तब तक सतीश कार चला दिया। सतीश कार चलाना नही जानता था। जिससे कार की...