गंगापार, फरवरी 15 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ मेला गंगा स्नान कर वापस पुणे जा रहे यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलटी, बाल बाल बचे यात्री। कार सवार अभय देशाई निवासी कोल्हापुर पूणे महाराष्ट्र ने बताया कि 13 फरवरी को पुणे से प्रयागराज संगम गंगा स्नान के लिए चार से साथियों के साथ गया था। रात में पहुंचा सुबह गंगा स्नान के बाद खीरी रोड से आ रहा था। शामू इगड़े कार चला रहा था। नारीबारी के पहले मवैया मोड़ के पास नींद आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई जिससे शामू इगड़े के दाहिने पैर में फैक्चर हो गया, अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी है कार मालिक शिवराज मोहते रिठरे सतहरा पूरे हैं। चौकी इंचार्ज नारीबारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंच घायलों को निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्ता...