देवघर, अगस्त 25 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ समीप शनिवार की देर रात एक सड़क हादसे में डिज़ायर कार पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार कार बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर से देवघर लौट रही थी। देर रात करीब 11 बजे सरसा मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार वाहन आते देख चालक घबरा गया। गाड़ी को जगह देने की कोशिश में उसने संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को निकट के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई गई। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस ने बताया कि वाहन की जांच की जा रही है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है...