कन्नौज, जुलाई 12 -- तालग्राम, संवाददाता। लखनऊ से देहरादून जा रही एक कार शुक्रवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के गोवा टिकुरियन गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग सुरक्षित बच गए। यूपीडा व एटलस कंपनी के गश्त कर्मियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हुआ जब कार चालक को झपकी आ गई। कार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित अमेठी यूनिवर्सिटी गेट नंबर एक निवासी अमन सिंह चला रहे थे। वह अपने चार साथियों के साथ निजी कार से देहरादून जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी कृपाल सिंह, एटलस कंपनी की गश्ती टीम और पीआरवी मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से पलटी हुई कार को सीधा किया गया। कार चालू हालत में थी, इसलिए सभी लोग वापस लखनऊ लौट ग...