बहराइच, मई 19 -- छह जायरीन घायल, दरगाह से जियारत कर बस्ती जा रहे थे वाहन सवार चालक को झपकी आ जाने से हुआ हादसा बहराइच, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के बनकटा गांव के पास रविवार रात तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आ जाने से पलट गई। जिसके चलते कार सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद एक घायल किशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य छह घायलों को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पयागपुर थाने के बहराइच गोंडा हाईवे के बनकटा गांव के पास रविवार रात लगभग दस बजे एक तेज रफ्तार आर्टिगा कार के चालक को झपकी आ जाने से अनियंत्रित कार खड्ड में जा गिरी। जिसके चलते कार सवार बस्ती जिले के कप्तान 17 वर्षीय आरिफ पुत्र बहरैची, मोहम्मद शाहनवाज पुत्र मुहीउद्दीन, अरबाज पुत्र अल्ताफ हुसैन, अशरफ पुत्र बुधई,...