मैनपुरी, जून 15 -- जटपुरा चौराहा पर एक बुलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में बैठे आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। जनपद एटा के थाना जसरथपुर निवासी दुर्वेश यादव ने बताया कि वह अपने पिता धर्मवीर यादव को पीलिया की दवा दिलाने इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में अपनी बुलेरो कार से जा रहे थे। उनके साथ भाई रामप्रकाश, मंगेश यादव, अजय यादव, जयवीर यादव भी सवार थे। रविवार की सुबह 6 बजे जैसे ही कार जटपुरा चौराहा से इटावा की तरफ घूमी तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चौराहा के निकट मौजूद लोगों ने मौके पर आकर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे में वृद्ध धर्मवीर को गंभीर चोट आईं, अन्य लोग मामूली चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...