आगरा, अप्रैल 19 -- बदायूं के गांव कोटरा में आयोजित समारोह से लौट रहे गांव बौंदर के रहने वाले परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव बोंदर के रहने वाले मनोज पुत्र फुलवारी लाल देर रात बदायूं जनपद के गांव कोटरा से एक समारोह से कार के द्वारा लौट रहे थे। दीनदयाल उपाध्याय कालेज के निकट अचानक चालक को नींद आ जाने से बोलेरो कार सड़क किनारे खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार लता (45) वर्ष पत्नी मनोज कुमार की कासगंज जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि रोजी पुत्री मनोज कुमार, मनोज कुमार पुत्र फुलवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में राजकुमार, चिराग, इच्छा पुत्री...