देवघर, मार्च 2 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग के मानिकपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को तेज रफ्तार एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। उसके बाद औद्योगिक क्षेत्र के ओवर ब्रिज रेल पुल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अत्यधिक तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी से टकरा गई। जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल स्कूटी सवार को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार जब्त कर ली। समाचार लिखे जाने तक कार चालक का पता नहीं चला। संबंधित घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...