बिहारशरीफ, मई 2 -- अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग को 100 फीट घसीटा, मौत गुस्साये लोगों ने 4 घंटे तक जाम रखी सड़क बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास हुआ हादसा बुजुर्ग को कुचलने के बाद मकान से टकरायी कार कार का एयरबैग खुलने से बची सवारों की जान फोटो: बेन मौत-बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास गुरुवार की शाम जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी। सिलाव, निज संवाददाता। बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास गुरुवार की शाम अनियंत्रित कार ने बुजुर्ग को कुचल दिया। भागने के चक्कर में चालक ने कार के नीचे फंसे बुजुर्ग को करीब 100 फीट तक घसीटा इसके बाद गाड़ी एक मकान की दीवार से जा टकरायी। इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी। कार का एयरबैग खुलने से सवारों की जान बच गयी। मृतक की पहचान देवरिया गांव निवासी 74 वर्षीय अरविंद यादव के रूप में की ...