प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 1 -- कुंडा (प्रतापगढ़), संवाददाता। बीमार भाभी का इलाज कराने कुंडा आ रहे युवक की बाइक में अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार चालक भागने के प्रयास में दोनों को कुचलते हुए खाई में पलट गया। हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़गौं गांव निवासी अवधेश कुमार उपाध्याय की 45 वर्षीय पत्नी आनंद मोहिनी की तबीयत खराब चल रही थी। वह इलाज के लिए देवर अनूप कुमार उपाध्याय के साथ बाइक से कुंडा जा रही थी। मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहउल्लापुर गांव के सामने पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरे तो कार उन्हें कुचलते हुए सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने की मदद से दोनों को ...