मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- बृहस्पतिवार की दोपहर ग्राम दौलपुरी वमनिया के पास काशीपुर दलपतपुर मार्ग पर काशीपुर की दिशा से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में बैठे दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए। भगतपुर क्षेत्र के ग्राम उदावाला निवासी अंकित अपने एक साथी के साथ कार द्वारा काशीपुर की दिशा से आ रहा था। ग्राम दौलपुरी वमनिया के नजदीक अचानक कार अनियंत्रित हो गई व काशीपुर दलपतपुर मार्ग के किनारे नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरते ही काफी संख्या में कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे व दोनों को कार से बाहर निकाला। दोनों कार सवारों के मामूली चोटें लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...