बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती। हर्रैया कस्बा के मनोरमा पुल के ऊपर आधी रात के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद एक लेन का यातायात ठप हो गया। हाईवे पर गाड़ियों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन से किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया। हादसा में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। कार चालक हिमांशु निवासी थाना रक्सौल बिहार कार लेकर बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...