कन्नौज, फरवरी 22 -- तालग्राम, सवांददाता। श्रद्धालुओं से भरी कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरियाणा के थाना चंडी मंदिर के जीरा पंचकूला निवासी जसवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह कार से प्रयागराज से लौट रहे थे। शनिवार सुबह चार बजे जब उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी 157 बेहटा गांव के समीप पहुंची। तभी कार का टायर फट गया। जिस कार मध्य डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार विष्णु चंद पुत्र बाबीराम, उनके भाई जगतार सिंह व सुनीता देवी 35 पत्नी जसवीर सिंह, पुत्री दिव्यांशी चौधरी, राहुल पुत्र सोमनाथ, बहन सरिता घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया कर्मियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस ...