बिजनौर, अक्टूबर 7 -- अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ते से विद्युत पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार सवार महिला घायल हो गई। जबकि कार चालक सहित एक व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हुआ। एयरबेग खुलने से वे सुरक्षित रहे। गांव नैनीगांडा थाना धूमाकोट हाल निवासी देहरादून अशोक रावत, सुनील रावत व अनिता रावत सोमवार को रामनगर में एक रिश्तेदार की मौत में शामिल होने गए थे। कार चालक अशोक रावत ने बताया कि रामनगर से लौटते समय देर रात्रि जब वह शेरकोट स्थित रामसहायवाला चुंगी के निकट पहुचे तो उनके आगे जा रहे एक 16 टायर ट्रक ने अचानक कट मार दिया। ट्रक से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे कार की पिछली सीट पर बैठी उनकी बहन अनिता घायल हो गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल महिल...