गौरीगंज, सितम्बर 3 -- शुकुल बाजार (अमेठी)। संवाददाता आजमगढ़ से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन संख्या 60.1 के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। बुधवार की भोर लगभग साढ़े तीन बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के आशीषपुर गांव के पास जनरेटर के सामान से लदा ट्रक कैंटीन की तरफ मुड़ रहा था। तभी पीछे से आ रही कार ट्रक में पीछे से आकर घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो...