बहराइच, अक्टूबर 8 -- शिवपुर । मोतीपुर थाने के नानपारा लखीमपुर हाईवे के मिहीपुरवा बैरियर से लखीमपुर की ओर लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर बुधवार सुबह सरदार ढाबे के पास अनियंत्रित कार हाईवे किनारे झाड़ियों में पलट गई। कार लहरपुर से आ रही थी। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। कार सवार श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर ग्रिंट थाने व गांव मजरे भैयापुरवा निवासी शाखा (40) पुत्र कुंदन, उसकी पत्नी चिल्लाना देवी ((36), बेटा जेकप (5) , भतीजा नीरज (35) पुत्र मजनू सवार थे। शाखा के बेटे जेकप के मुंह पर हल्की चोट आई है। यह लोग लहरपुर स्थित रिश्तेदारी से अपने गांव आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...