बिजनौर, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार सड़क से नीचे गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई, हालांकि सौभाग्य से चालक को कोई चोट नहीं आई। थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर माली निवासी शिवम पुत्र देशराज कार से जा रहा था। जैसे ही उसकी कार शादीपुर बस अड्डे से आगे पहुंची, अचानक घना कोहरा छा जाने से चालक को आगे का रास्ता दिखाई देना बंद हो गया। दृश्यता कम होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही बरुकी पुलिस चौकी के प्रभारी सुभाष राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक को कोई चोट नहीं आई, जबकि कार को काफी नुकसान पहुंचा...