बिजनौर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को मुरादाबाद मार्ग पर सहसपुर देहात गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस घटना में कार सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। रामपुर जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र के खौड़ गांव निवासी जसपाल पुत्र राम सिंह अपने परिवार के साथ हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार सहसपुर देहात पहुंची, घने कोहरे के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार खंभे से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। सहसपुर चौकी पर तैनात सिपाही रोहित खतियान ने सभी यात्रियों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। पुलिस ने गाड़ी को ठीक कराने में मदद की और सभी यात्रियों को उनके घर भेज दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे और थाना प्रभारी निरीक...